सूचना न देने पर 70 स्कूलों को नोटिस


लखनऊ। बच्चों से मोटी फीस वसूलने वाले शहर के निजी स्कूल माध्यमिक शिक्षा परिषद को सूचना भेजने में आनाकानी कर रहे हैं। 70 निजी स्कूलों ने कक्षावार पंजीकृत बच्चों की संख्या, भवन, पेयजल, साफ सफाई समेत आधारभूत सूचनायें माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड नहीं की हैं।


डीआईओएस ने इन स्कूलों के प्रबंधन और प्रधानाचार्यों को निर्देश दिये हैं कि रविवार की शाम तक सूचनाएं परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करायें। अन्यथा इन स्कूलों कीमान्यता रद्द करने के लिए संस्तुति की जाएगी।