जनपद से रिलीव होंगे 69000 शिक्षक भर्ती के 42 शिक्षक


बरेली,। 69 हजार भर्ती वाले शिक्षकों को भी अब अंतर्जनपदीय ट्रांसफर में रिलीविंग और जॉइनिंग का अवसर मिलेगा। ऐसे शिक्षकों को 12 अगस्त को रिलीव करने और 13 अगस्त को ज्वाइन करने का आदेश जारी हो गया है।





बरेली से कुल 42 शिक्षक रिलीव होंगे जबकि 129 शिक्षक यहां ज्वाइन करेंगे। अंतर्जनपदीय ट्रांसफर में बरेली को 391 शिक्षक मिले थे। इनमें से 218 ने ज्वाइन कर लिया था। शेष बचे 173 शिक्षकों में से





129 रोक के कारण ज्वाइन नहीं कर पाए थे। वहीं बरेली से दूसरे जिले में ट्रांसफर पाने वाले शिक्षकों की संख्या 183 थी। इनमें से 101 रिलीव हो गए थे। 42 शिक्षक 69 हज़ार भर्ती के चलते रिलीव नहीं हो पाए थे। इनको अब रिलीव किया जाएगा। शेष मनचाहा जिला न पाने के कारण ट्रांसफर पर नहीं गए। शिक्षक नेता हरीश बाबू शर्मा ने कहा, रिलीविंग और जॉइनिंग से रोक हट जाने से शिक्षकों में खुशी है। सभी ने शासन का आभार जताया है।