69000 शिक्षक भर्ती 2019 के अभ्यर्थियों ने घेरा शिक्षा निदेशालय


लखनऊ। मेरिट पर नियुक्ति की मांग पर 69000 शिक्षक भर्ती 2019 के अभ्यर्थियों का धरना जारी रहा। गुरुवार को निशातगंज स्थित शिक्षा निदेशालय का घेराव कर प्रतिनिधिमंडल ने स्कूल महानिदेशक विजय किरन आनंद से मुलाकात की।


उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अभ्यर्थियों की मांग है कि जब तक नियुक्ति के संबंध में लिखित आदेश नहीं मिलता है, प्रदर्शन जारी रहेगा। महिला पुरुष अभ्यर्थियों ने स्कूल महानिदेशक से सुप्रीमकोर्ट के आदेश का अनुपालन किए जाने की मांग उठाई।