बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए एफ एल एन योजना कक्षा 4 तथा कक्षा 5 दिनांक 22 अगस्त 2023

 *🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5*

*🔷दिनांक 22.08.2023 सप्ताह 06दिवस1* *🔘बेसिक ग्रुप*📋भाषा*
*🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (15 मि) बच्चों से उनकी कोई मनपसंद कविता सुनें। https://youtu.be/LUrZnjTtzgI
*🕰️बातचीत (10 मिनट)* खेल विषय पर चर्चा करें |
https://youtu.be/qrmaJlZMfTs
*🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20 मिनट)*
टिफिन बॉक्स कहानी के नाम पर चर्चा करें https://youtu.be/KCBCvl5G1C0
*🕰️ध्वनि चेतना (05 मिनट)-आवाज़ों से खेलना*
कुछ परिचित शब्दों की ध्वनियों को अलग-अलग बोलें और उन ध्वनियों को एक साथ मिलाकर बताने को कहें। साथ ही, शब्दों की आखिरी ध्वनि भी पूछें ।
https://youtu.be/Z49dTFDNpjc
*🕰️लेखन (10 मिनट)* टिफिन बॉक्स कहानी पर बच्चों के साथ चर्चा करें एवं उससे सम्बंधित एक नया चित्र बनाने को कहें। बच्चे जो भी चित्र बनाएँ और उनका नाम लिखने को कहें। https://youtu.be/KCBCvl5G1C0
*📊 गणित*
*⏲️संख्या पूर्व गणितीय अवधारणाओं से परिचय ( 20 मिनट)* कंकडों से समूह बना कर गिनना व त्रिकोण जैसी वस्तुओं के नाम बताना https://youtu.be/0NVgjDpAZWs
*⏲️गणितीय बातचीत (10 मिनट)* बच्चों से 1-20 तक की संख्याओं के मध्य पैटर्न पर बातचीत करें। https://youtu.be/IGVcmwabBdc
*⏲️संख्या पहचान (15 मिनट)* बड़े समूह में 1-20 तक का संख्या चार्ट वाचन व 1-20 तक तीलियाँ गिनने का अभ्यास कराएं https://youtu.be/Gb9iTpUqvAA
*⏲️मौलिक/मूलभूत संक्रियाएँ (जोड़ व घटाव) (15 मिनट)* जोड़ व घटाव के कम से कम 3 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत https://youtu.be/dmtXmRyCf8Y



*🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5*
*🔷दिनांक 22.08.2023 सप्ताह 06 दिवस 1* *🔘एडवांस ग्रुप* *📋भाषा*
*🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (05 मिनट)* बच्चों के साथ हाव-भाव से "सब्ज़ी ले लो" कविता गाएँ।
*🕰️बातचीत-(10 मिनट)* हम बीमार क्यों होते है? बीमार होने पर क्या करना चाहिए? बच्चों से बातचीत करें
*🕰️कहानी संबंधित गतिविधियां(20मिनट)* बहुत दिनों बाद कहानी के शीर्षक पर चर्चा करें। https://youtu.be/cYSg1RS2SCQ
*🕰️शब्द भंडार के खेल (10 मिनट)* कहानी में ऐसे शब्द ढूंढे जिनके उल्टे अर्थ वाले शब्द बने। https://youtu.be/cYSg1RS2SCQ
*🕰️लेखन (15 मिनट)* कुछ परिचित शब्दों को दें उससे वाक्य बनाने को कहें। https://youtu.be/g15eqT3truw
*📊गणित*
*📉गणितीय बातचीत ( 20 मिनट)* मौखिक रूप से गुणा व भाग की संक्रिया पर बातचीत करें। https://youtu.be/UlStWV7Owoc
*⏲️संख्या पहचान (15 मिनट)* करेंसी नोटों से परिचय https://youtu.be/6pAW3w7UY8M
*⏲️शाब्दिक सवाल (जोड़, घटाव, गुणा, भाग) (15 मिनट)* आओ खेलें पुस्तिका से आज का दोस्त जोड़ खेल बच्चों के साथ करवाएँ।
*⏲️अन्य दक्षताएं (आकृति, मापन और अनुमान) (10 मिनट)* अंदाजा लगाकर बताने को कहें कि बेंच की लम्बाई कितने बित्ते होंगे? इसके बाद मापने को भी कहें। https://youtu.be/ncIbV7-zYhc