हमीरपुर,। चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग का सजीव प्रसारण बच्चों को विद्यालय बुलाकर न दिखाने वाले एक दर्जन स्कूलों के अध्यापकों के खिलाफ बीएसए ने सख्त रुख अख्तियार किया है। सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों सहित समस्त स्टाफ का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश थे कि 23 अगस्त की शाम साढ़े पांच बजे से सभी परिषदीय स्कूलों में चंद्रयान-3 की सफल लैडिंग का सजीव प्रसारण बच्चों को दिखाया जाए। इसके बाद भी एक दर्जन स्कूलों के प्रधानाध्यापक समेत स्टाफ ने लापरवाही बरती। जिस पर सजीव प्रसारण न दिखाने वाले प्राथमिक विद्यालय इमिलिया, कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय सुमेरपुर, कन्या प्राथमिक विद्यालय सुमेरपुर, प्राथमिक विद्यालय टिकरौली, उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव, उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट पत्योरा,
प्राथमिक विद्यालय नायकपुरवा मौदहा, उच्च प्राथमिक विद्यालय कपसा मौदहा, प्राथमिक विद्यालय सिजनौड़ा, प्राथमिक विद्यालय इचौली, प्राथमिक विद्यालय नवीन बस्ती कुरारा, प्राथमिक विद्यालय नर्सरी नगर क्षेत्र शामिल हैं। जिस पर बीएसए ने इन सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों का एक दिन का वेतन रोकते हुए सभी से स्पष्टीकरण मांगा है। बीएसए की इस कार्यवाही से लापरवाह अध्यापकों में हड़कंप मच गया है।
प्राथमिक विद्यालय नायकपुरवा मौदहा, उच्च प्राथमिक विद्यालय कपसा मौदहा, प्राथमिक विद्यालय सिजनौड़ा, प्राथमिक विद्यालय इचौली, प्राथमिक विद्यालय नवीन बस्ती कुरारा, प्राथमिक विद्यालय नर्सरी नगर क्षेत्र शामिल हैं। जिस पर बीएसए ने इन सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों का एक दिन का वेतन रोकते हुए सभी से स्पष्टीकरण मांगा है। बीएसए की इस कार्यवाही से लापरवाह अध्यापकों में हड़कंप मच गया है।