सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ते में अगले माह 3% की वृद्धि संभव


नई दिल्ली,। केंद्र सरकार के सभी कर्मचारी जुलाई महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसकी घोषणा जल्द होने की संभावना है। खबरों के अनुसार, इस फैसले की घोषणा सितंबर में होने की संभावना है।

देश के एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ता/महंगाई राहत दी जाती है। यह भत्ता साल में दो बार जनवरी और जुलाई के महीने से जारी किया जाता है जिसका ऐलान मार्च और सितंबर और अक्टूबर के आसपास किया जाता है।
पिछली बार मार्च के महीने में 4 फीसदी के इजाफे का ऐलान किया गया था। खुदरा महंगाई दर जुलाई में 15 महीने के उच्चस्तर पर पहुंच गई है, ऐसे में सरकार महंगाई भत्ते (डीए) को 3 फीसदी बढ़ाकर 45 फीसदी करने की उम्मीद कर रही है।