घोषणा के बाद भी 384 पदों पर शुरू नहीं हुई भर्ती प्रक्रिया


घोषणा के बाद भी 384 पदों पर शुरू नहीं हुई भर्ती प्रक्रिया







प्रयागराज । प्रतियोगियों का स्टाफ नर्स समेत अन्य विभाग में 384 पदों पर भर्ती का इंतजार खत्म नहीं हो रहा है। घोषणा के बावजूद इन पदों के लिए विज्ञापन नहीं निकाला गया है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स, स्टाफ नर्स आयुर्वेद समेत अन्य विभागों के कुल 2648

आयोग ने की थी अगस्त के दूसरे सप्ताह में 3648 पदों के लिए विज्ञापन निकालने की घोषणा

पदों के लिए अगस्त के दूसरे सप्ताह में विज्ञापन निकालने की घोषणा की थी। इनमें से स्टाफ नर्स के 2069 पदों के लिए 21 अगस्त से आवेदन मांगा गया, लेकिन स्टाफ नर्स आयुर्वेद के 300 पदों का विज्ञापन नहीं निकाला गया है।

इसके अलावा होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी के 54 तथा होम्योपैथिक प्रोफेसर के 27 पदों के लिए भी विज्ञापन का इंतजार है। आयोग ने भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग में सहायक रसायन के दो तथा राज्य नियोजन संस्थान के प्रशिक्षण प्रभाग में उप निदेशक के एक पद के लिए भी विज्ञापन की घोषणा की गई थी, लेकिन अभी तक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है।