06 August 2023

33 दिन से उपवास कर रहे तदर्थ शिक्षक, मांगों पर सुनवाई नहीं


लखनऊ। माध्यमिक विद्यालयों के एडेड कॉलेजों के तदर्थ शिक्षक वेतन और समायोजन के लिए 47 दिन से याचना और 33 दिन से उपवास कर रहे हैं। निदेशालय में वह लगातार बैठे हुए हैं लेकिन विभागीय अधिकारी व सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। वहीं, शिक्षक गांधीगीरी से अपनी बात रख रहे हैं।

तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति के संयोजक राजमणि सिंह ने कहा कि साल भर से वेतन न मिलने से परिवार चलना भी संभव नहीं हो पा रहा है।


क्योंकि इसी वेतन से बुजुर्ग मां-पिता की दवाइयां और बच्चों का पठन- पाठन भी होती है। हम सभी की सेवा सुरक्षित नहीं होगी तो उम्र के इस पड़ाव में हम कहीं और आवेदन भी नहीं कर सकते हैं। ऐसे में सरकार को शिक्षकों की दिक्कतों पर सकारात्मक निर्णय लेना चाहिए। शनिवार को उपवास पर राहुल सिंह सुल्तानपुर, बृजेश मिश्रा प्रतापगढ़, बृजेश सिंह प्रतापगढ़, अभिमन्यु सिंह प्रतापगढ़, राजेश्वर प्रसाद सिंह प्रतापगढ़ समेत 30 शिक्षक बैठे थे