पीएमश्री में संवारेंगे जिले के 26 परिषदीय और राजकीय स्कूल

 

प्रयागराज। केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी पीएमश्री योजना के तहत जिले के 26 परिषदीय और राजकीय स्कूलों को संवारा जाएगा। इन स्कूलों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सौर ऊर्जा, ठोस एवं द्रव्य अपशिष्ट, जैविक खेती, प्लास्टिक मुक्त वातावरण आदि सुविधाएं होंगी। कम्प्यूटर, साइंस व गणित लैब और लाइब्रेरी भी होंगी। 




इनमें बच्चों को उनकी दक्षताओं के अनुरूप चाइल्ड पैडागॉजी आधारित पाठ्यक्रम से शिक्षण होगा। अपने क्षेत्र के अन्य विद्यालयों के लिए आदर्श विद्यालय होंगे। 



जिन विद्यालयों का चयन हुआ है उनमें राजकीय इंटर कॉलेज, जीआईसी मांडा, जीजीआईसी मुंगारी करछना के अलावा प्राथमिक विद्यालय महपुरा बहरिया, चफारी कौड़िहार, गड़ेबरा मेजा, सिथौली सैदाबाद, मोहनगंज सोरांव, पट्टीनाथ राय उरुवा, ढेढा हंडिया, रामापुर झूंसी, मऊआइमा टाउन एरिया, कम्पोजिट स्कूल भगवतपुर, पालपुर चाका, जरांव धनुपुर, उपरदहा हंडिया, निकदिलपुर होलागढ़, तातरगंज जसरा, पीडी कौंधियारा, पिलखुआ मऊआइमा, हंसराजपुर फूलपुर, सोरांव, भोड़ी शंकरगढ़, रमईपुर बहादुरपुर व धाव कोरांव शामिल हैं।