26 से 28 अगस्त तक बंद रहेंगे जिले के स्कूल

 26 से 28 अगस्त तक बंद रहेंगे जिले के स्कूल

 मुरादाबाद, मुख्य संवाददाता । छब्बीस से अट्ठाइस अगस्त तक मुरादाबाद के सभी स्कूल बंद रहेंगे। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने यह जानकारी दी।






डीएम ने कहा कि सावन के आखिरी सोमवार के चलते यहां शहर में भारी संख्या में कांवड़ियों का आना जाना होगा। शनिवार से ही कांवड़ियों की संख्या में इजाफा हो जाएगा। इसी वजह से छब्बीस अगस्त और 28 अगस्त अंतिम सोमवार को स्कूलों की छुट्टी की गई है। 27 को रविवार की छुट्टी है। डीएम ने कहा कि सभी बेसिक, माध्यमिक, उच्च, तकनीकी, मेडिकल कालेज समेत सभी शिक्षण संस्थाएं इस अवधि के दौरान बंद रहेंगी। किसी संस्था में कोई परीक्षा कार्यक्रम पहले से तय है तो वह निर्धारित समय से होगा।