राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन 23 से



प्रयागराज। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2024-25 पांच नवंबर को होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 23 अगस्त से शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर है। मनोविज्ञानशाला की निदेशक ऊषा चन्द्रा ने बताया कि आवेदन व परीक्षा की विस्तृत जानकारी वेबसाइट www. entdata. co. in पर उपलब्ध है। इस परीक्षा में वही छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं जिन्होंने शैक्षिक सत्र 2022-23 में कक्षा 7 की परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 5 प्रतिशत की छूट है) अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।


25 तक करें आवेदन

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की ओर से कक्षा 6 से स्नातकोत्तर स्तर के छात्र-छात्राओं के लिए प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त है। मंडल स्तर पर 20 से 29 सितंबर के मध्य प्रतियोगिता होगी।