बड़ी कार्रवाई : 22 दिन के ऑनलाइन निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 91 शिक्षक


22 दिन के ऑनलाइन निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 91 शिक्षक

करने के लिए बीएसए भूपेन्द्र सिंह ने अलग- S अलग अफसरों को नामित किया था।


प्रतापगढ़, । एक से 22 अगस्त तक बीएसए भूपेन्द्र सिंह की ओर से कराई गई ऑनलाइन चेकिंग में अलग-अलग ब्लॉक के 91 शिक्षक, अनुदेशक व शिक्षामित्र बिना सूचना स्कूल से अनुपस्थित मिले। निरीक्षण करने वाले अफसरों की रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने सम्बंधित शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगाकर स्पष्टीकरण मांगा है।

साथ वह स्वयं भी स्कूलों का औचक निरीक्षण करते रहे। 22 दिन चली चेकिंग में जिले भर के कुल 91 शिक्षक, अनुदेशक व शिक्षामित्र बिना सूचना गायब मिले। ऐसे में बीएसए ने सम्बंधित शिक्षकों के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया है और सम्बंधित को नोटिस भेजकर एक सप्ताह मे बीईओ के माध्यम से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होने बताया कि स्पष्टीकरण संतोषजनक शासन के निर्देश पर एक से 22 अगस्त नहीं मिलने पर सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई तक परिषदीय स्कूलों का ऑनलाइन निरीक्षण की जाएगी।