मुख्यमंत्री को भेजा 18 सूत्री मांगों का ज्ञापन

 

इकौना ( श्रावस्ती ) । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले आंदोलित शिक्षकों ने शनिवार को श्रावस्ती विधायक से मुलाकात की। उन्होंने विधायक को अपनी 18 सूत्रीय मांगों का सीएम को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा। इसके माध्यम से चेताया गया कि जल्दी उनकी न्यायोचित मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह चार सितंबर को बीएसए कार्यालय पर एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन को विवश होंगे।



जिला अध्यक्ष विनय पांडे के नेतृत्व में श्रावस्ती विधायक राम फेरन पांडे को सौंपे गए ज्ञापन में शिक्षकों ने प्रमुख तौर पर पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने, कैशलेस चिकित्सा, राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, पदोन्नति तिथि से वेतनमान व द्वितीय शनिवार का अवकाश दिए जाने सहित अन्य मांगों को पूरा किए जाने की मांग की। जिला मंत्री सत्य प्रकाश वर्मा ने कहा कि सितंबर के अंतिम सप्ताह में शिक्षक शिक्षा निदेशालय कार्यालय निशातगंज लखनऊ में भी अपनी मांगों को लेकर एक प्रदेशव्यापी धरने का आयोजन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में अनूप श्रीवास्तव, अंकित, सुनील दत्त, गंगाराम यादव, विनय, कृष्ण कुमार पांडे व संजीव कुमार गौतम सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल रहे।