18 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षक देंगे धरना


अयोध्या । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन एवं अन्य 18 सूत्री मांगो को लेकर आगामी चार सितम्बर को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करेगा। धरने को सफल बनाने के लिए संगठन ने पूरी ताकत झोंक दिया है।



ब्लॉक अमानीगंज में गुरुवार को आयोजित तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने कहा कि धरने में मौजूद शिक्षकों की जनशक्ति ही हमारी मांगों एवं शिक्षक समस्याओं के निराकरण का पैमाना बनेगी। उन्होंने ब्लॉक इकाई को धरने में शत प्रतिशत शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दिया। जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष जयहिंद सिंह तथा संचालन ब्लाक मंत्री उद्धव श्याम तिवारी ने किया। बैठक में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह, जिला प्रचार मंत्री आलोक द्विवेदी, कोषाध्यक्ष प्रेमनाथ, ब्लॉक अध्यक्ष रुदौली अविनाश आदि मौजूद रहे