इग्नू : दाखिले के लिए 10 अगस्त तक भरे जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन



नई दिल्ली। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के तहत जुलाई सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10 अगस्त तक बढ़ा दी है। छात्रों की मांग पर ऑनलाइन आवेदन पत्र की तिथि को आगे बढ़ाया गया है। इसके अलावा पुराने छात्रों को भी दोबारा दाखिले के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य है।


 पुराने छात्र भी 10 अगस्त तक ऑनलाइन दोबारा पंजीकरण कर सकते हैं। इग्नू के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, स्नातक, स्नातकोत्तर समेत अन्य कोर्स , में दाखिले के इच्छुक उम्मीदवार 10 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्रों के पास विभिन्न डिग्री प्रोग्राम में डिस्टेंस लर्निंग मोड और ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम से पढ़ाई करने का विकल्प होगा.