Rain Alert : भारी बारिश के चलते इस जनपद में 15 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल, जलभराव और जाम ने बढ़ाई परेशानी


गाजियाबाद,। गाजियाबाद जिले में बारिश का सिलसिला जारी है। यहां शनिवार से तेज से मध्यम गति से बारिश हो रही है। मौसम विभाग की बारिश को लेकर चेतावनी देखते हुए जिला अधिकारी ने जिले के सभी स्कूलों को बंद रहने का निर्देश दिया है।


सरकारी, निजी और खेल स्कूल 15 जुलाई तक बंद रहेंगे।

गाजियाबाद जिले में कई जगहों भारी बारिश के चलते कई सड़कें तालाब बन गई हैं। जिसके चलते वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है।


अगले दो दिन बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन वर्षा के आसार हैं। शनिवार को पूरे दिन रुक-रुककर वर्षा होती रही थी। रविवार को सुबह से ही तेज वर्षा शुरू हो गई। जो दोपहर बाद कुछ देर के लिए रुकी। शाम को फिर से शुरू हुई तेज वर्षा शुरू हो गई जो रात तक होती रही।