अब हर हाल में एक परिसर में चल रहे दो स्कूलों का संविलियन होगा



लखनऊ,। प्रदेश भर में एक ही परिसर में चल रहे प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों का अब हर हाल में संविलियन करना होगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने एक ही परिसर में चल रहे बेसिक शिक्षा के दो स्कूल एवं दो समांतर व्यवस्था से होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए यह कदम उठाया है।

इसके तहत एक परिसर में संचालित दोनों स्कूलों का संविलियन कर उसे एक विद्यालय इकाई का स्वरूप प्रदान करते हुए पूर्व में चल रहे दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों में से वरिष्ठतम को तत्काल प्रभाव से एकीकृत स्कूल का प्रधानाध्यापक बनाया जाएगा।



इस संबंध में विभाग की ओर से जारी आदेश के तहत कक्षा एक से पांच तक के प्राथमिक विद्यालय एवं कक्षा छह से आठ तक के उच्च प्राथमिक विद्यालय अगर एक परिसर में अलग-अलग चलाए जा रहे हैं तो शीघ्र ही दोनों को एक कर कम्पोजिट स्कूल बना दिया जाएगा। दोनों के एकीकरण के बाद प्रधानाध्यापक भी एक ही होंगे।