एक ही शिक्षक का दो जिलों में तबादला



लखनऊ। प्रदेश के सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के तबादले में बड़ी विसंगति सामने आई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सहारनपुर के देवबंद में स्थित श्री रामकृष्ण योगाश्रम इंटर कॉलेज में कार्यरत सहायक अध्यापक ओंकार नाथ यादव का दो जिलों में तबादला कर दिया है।

हिन्दी के सहायक अध्यापक ओंकार नाथ यादव का तबादला उनके स्वयं के आवेदन पत्र के आधार पर नेशनल इंटर कॉलेज लखनऊ में किया गया है।



इसी तिथि में उन्हीं की तरफ से जारी एक अन्य आदेश के अनुसार ओंकार नाथ यादव का तबादला गोला स्थित कृषक समाज इंटर कॉलेज में किया गया है। दोनों आदेशों पर उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक-तीन) शिक्षा निदेशालय प्रयागराज रामचेत के हस्ताक्षर हैं।