खंड विकास अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए ब्लॉक कर्मियों ने जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन, त्वरित कार्रवाई में बीडीओ हुए जिला मुख्यालय संबद्ध


विनय शुक्ला



 सीतापुर 24 जुलाई। सिधौली तहसील के ब्लाक कसमंडा के कर्मचारियों द्वारा खंड विकास अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। एडीओ पंचायत ने खंड विकास अधिकारी पर तथा खंड विकास अधिकारी ने एडीओ पंचायत सहित अन्य कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए। काफी देर तक खंड विकास अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी होती रही जिसके बाद एडीओ पंचायत समेत कई कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी





कसमंडा को जिला कार्यालय सम्बद्ध किया। आपको बता दें कि नवागत खंड विकास अधिकारी कसमंडा श्रीश कुमार गुप्ता के खिलाफ सोमवार को विकासखंड कसमंडा मुख्यालय पर एडीओ पंचायत समेत कई कर्मचारियों ने गंभीर आरोप लगाए एवं जमकर नारेबाजी की दरअसल नवागत खंड विकास अधि कारी कसमंडा श्रीश कुमार गुप्ता ने चार्ज सम्हालने के बाद ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी ने एडीओ पंचायत दिनेश यादव को ग्राम पंचायत दाउदपुर में सफाई कर्मचारियों को लाने का आदेश दिया था। जिस पर एडीओ पंचायत ने अपने आपको ग्राम चौपाल में नामित होने की बात बताई थी। जिसको लेकर खंड विकास अधि कारी तथा एडीओ पंचायत में कहासुनी हुई थी। एडीओ पंचायत दिनेश यादव ने खंड विकास अधि कारी पर आरोप लगाया कि उन्होंने एडीओ पंचायत तथा सफाई कर्मियों से अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। वहीं दूसरी तरफ खंड विकास अधि कारी ने भी एडीओ पंचायत सफाई कर्मी तथा अन्य कर्मचारियों पर भी गंभीर आरोप लगाया।


 खंड विकास अधिकारी ने बताया कि उनके खिलाफ ब्लाक कर्मचारियों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए नारेबाजी की है जिससे वह काफी आहत हुए और वह इस्तीफा देने पर बाद हो गए हैं। काफी देर तक ब्लाक कसमंडा में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। जिसके बाद एडीओ पंचायत दिनेश यादव ने दर्जनों कर्मचारियों के साथ जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने खंड विकास अधिकारी कसमंडा पर कई आरोप लगाए। जिसके बाद मुख्य विकास अधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खंड विकास अधिकारी कसमंडा को जिला कार्यालय सम्बद्ध कर लिया इस मौके पर एडीओ पंचायत दिनेश कुमार यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी नीतू वर्मा, अंशिका वर्मा, शुशील कुमार यादव ग्राम विकास अधिकारी सुध र बाजपेई, अभय प्रताप दीपक दीप कुमार विवेक कुमार सहित ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक व सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।