अध्यापिका के खिलाफ प्रदर्शन, स्कूल से हटाने की मांग


रायबरेली। राही विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमपुर में कार्यरत सहायक अध्यापिका के खिलाफ बृहस्पतिवार को अभिभावकों ने प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट पहुंचे अभिभावकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सहायक अध्यापिका को विद्यालय से हटाने की मांग की। उधर डीएम माला श्रीवास्तव का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।


प्रदर्शन में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष महेश, अभिभावक गुड़ियाए कविता, खुशबू आदि शामिल रहे। इन लोगों ने डीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि विद्यालय में अक्सर विवाद रहता है। इन विवादों की वजह सहायक अध्यापिका है। विद्यालय स्टाफ, रसोइयों, अभिभावकों से आए दिन झगड़ती रहती है।




शिक्षिका के पति गांव में अभिभावकों को भड़काने का काम करते हैं। कुछ दिन पहले विद्यालय में सांप निकला, जिस पर बच्चों को बचाने का प्रयास किया गया। इस मामले में शिक्षिका ने लोगों को भड़काया। प्रधानाध्यापक और शिक्षामित्र के खिलाफ झूठी शिकायत कराई गई। जब तक शिक्षिका विद्यालय में रहेगी, तब तक विवाद की स्थिति बनी रहेगी। इन विवादों के चलते विद्यालय का शैक्षिक वातावरण प्रभावित हो रहा है।