ओडीसी से रूबरू होंगे स्कूलों के बच्चे




प्रयागराज। स्पिक मैके की ओर से सोमवार से परिषदीय स्कूलों में ओडीसी की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम संयोजक श्रेयश शुक्ला ने बताया कि ओडिसी नृत्यांगना गीतांजलि आचार्य बारीकियां बताएंगी। उद्घाटन सोमवार को 11 बजे कंपोजिट विद्यालय पालपुर में होगा। सोमवार को ही कम्पोजिट विद्यालय दांदूपुर, बड़ी नैनी, अरैल, तिगनौता, बसवार, पुरवा खास, मसिका, आईटीआई, लवायन कलां, उभरी और बोंगी में पांच अगस्त तक प्रस्तुति होगी।