अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण पत्रावलियों में अभिलेख निम्नवत् क्रम में संलग्न किया जाय-


शानादेश संख्या 832/68-5-2023-133 / 2022 दिनांक 02.06.2023 के क्रम में शैक्षिक सत्र 2023-24 में उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकाओं के अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण की प्रक्रिया गतिमान है।

उक्त के कम में आपको निर्देशित किया जाता है कि आप अपने ब्लाक के अन्तर्गत अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण में आवेदन करने वाले शिक्षक / शिक्षिकाओं की पत्रावली दो प्रतियों में अपने कार्यालय में जमा करने के उपरान्त उनके द्वारा किए गए आवेदन एवं संलग्क किये गये अभिलेखों का सत्यापन करने के उपरान्त अपनी आख्या सहित पत्रावली अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में दिनॉक: 18.07.2023 प्रातः 11.00 बजे तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। प्रकरण अत्यन्त महत्वपूर्ण है। किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं है।

अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण पत्रावलियों में अभिलेख निम्नवत् क्रम में संलग्न किया जाय-

1. अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु आनलाइन आवेदन की प्रति ।

2. आवेदन में अंकित किये गये आई0डी प्रूफ की प्रति । 3. निर्धारित 10 रू० का शपथ पत्र ।

4. ई - सर्विस बुक की प्रति । 5. प्रथम नियुक्ति आदेश की प्रति ।

6. प्रथम नियुक्ति कार्यभार ग्रहण आदेश की तिथि

7. पदोन्नति आदेश की प्रति ( यदि हुई हो तो)

8. पदोन्नति पर कार्यभार ग्रहण आदेश की प्रति ।



9. समस्त शैक्षिक / प्रशिक्षण अंक पत्रों एवं प्रमाण पत्रों की प्रति / सत्यापन आख्या ।

10. आधार कार्ड / पैन कार्ड / बैंक पास बुक की प्रति । 11. दिव्यांग प्रमाण पत्र की प्रति (यदि सम्बन्धित शिक्षक / शिक्षिका दिव्यांग हो तो)