आजमगढ़। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके तहत सबसे पहले शिक्षकों के आवेदनों की स्क्रूटनी जिलास्तर पर की जाएगी। सरकार की ओर से सके। इसके लिए जिलास्तरीय चयन समिति गठित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
जिला शिक्षा पदाधिकारी इसके अध्यक्ष होंगे, जबकि राज्य सरकार के एक प्रतिनिधि व उपयुक्त द्वारा नामित एक शिक्षाविद इसके सदस्य होंगे। समिति की जिम्मेदारी होगी कि वह शिक्षकों का जल्द से जल्द स्क्रूटनी कर तीन शिक्षकों के नाम की सूची राज्यस्तरीय चयन समिति को सौंप दे। जिससे राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयन किया जा सके.
जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में राजकीय विद्यालयों के उन वरिष्ठतम प्रधानाचार्य को नामित न किया जाए जिन्होने राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार 2023 के लिए आवेदन किया हों।