उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विवि की बीएड प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी





प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन बीएड और बीएड विशिष्ट शिक्षा मुक्त विश्वविद्यालय की बीएड और की 1100 सीटों पर होंगे प्रवेश बीएड विशिष्ट शिक्षा की प्रवेश परीक्षा पांच अगस्त को आयोजित की जानी है। इसके लिए शनिवार को एडमिट कार्ड (प्रवेशपत्र) जारी कर दिए गए।



इस बार बीएड के साथ ही बीएड विशिष्ट शिक्षा में भी प्रवेश लिए जाएंगे। एक वर्ष से इंतजार कर रहे शिक्षार्थियों को अब अपनी रुचि के अनुसार बौद्धिक एवं विकासात्मक अक्षमता, श्रवण बाधिता एवं दृष्टिबाधिता से संबंधित विशिष्टताओं में प्रवेश का अवसर मिलेगा। बीएड विशिष्ट शिक्षा में वर्तमान सत्र 2023–24 में कुल 550 सीटें हैं, जिसमें 50 सीटें अल्प आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए आरक्षित हैं।






बीएड विशिष्ट शिक्षा कार्यक्रम वर्तमान में 10 अध्ययन केंद्रों में भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा प्रदत्त एनओसी के आधार पर संचालित होगा। यूपी में स्थापित इन 10 अध्ययन केंद्रों में से तीन अध्ययन केंद्र पहली बार विश्वविद्यालय की शिक्षा विद्या शाखा की ओर से संचालित किए जाएंगे।