अंतर्जनपदीय तबादला सूची के खिलाफ कोर्ट में डाली गई दर्जनों याचिकाएं, सुनवाई आज


अंतर्जनपदीय तबादला सूची के खिलाफ कोर्ट में डाली गई दर्जनों याचिकाएं, सुनवाई आज


उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादला के बाद शासन द्वारा निर्गत तबादला सूची के खिलाफ उत्तर प्रदेश के 20 जनपदों से कोर्ट में 40 याचिकाएं डाली गई जिसकी सुनवाई 6 जुलाई को होनी है।

इस संबंध में उत्तर प्रदेश के उप शिक्षा निदेशक अशोक कुमार ने मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक के साथ 20 जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा है।उत्तर प्रदेश के बेसिक उप शिक्षा निदेशक अशोक कुमार ने लखनऊ, देवीपाटन, आगरा, अयोध्या, प्रयागराज, गोरखपुर, आजमगढ़ के मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक और यूपी की राजधानी लखनऊ, समेत लखीमपुर खीरी, गोण्डा, आगरा, अमेठी अम्बेडकरनगर, अयोध्या, फतेहपुर, उन्नाव, सुल्तानपुर, सीतापुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, हरदोई, महराजगंज, बलरामपुर, बाराबंकी, बहराइच बलिया के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद खण्डपीठ लखनऊ में सुनवाई हेतु दिनांक 06.07.2023 को सूचीबद्ध विशेष अपीलों / रिट याचिकाओं में प्रभावी पैरवी / अनुश्रवण किये जाने के सम्बन्ध में पत्र भेजकर अवगत कराया है।

उत्तर प्रदेश के बेसिक उप शिक्षा निदेशक अशोक कुमार ने भेजे गए आदेश में कहा है कि उपर्युक्त विषय के संदर्भ में अवगत कराना है कि मा० न्यायालय की वेबसाइट के अनुसार दिनांक 06.07.2023 को मा० उच्च न्यायालय, इलाहाबाद खण्डपीठ लखनऊ में निम्नलिखित विशेष अपीलों / रिट याचिकाओं को सुनवाई हेतु सूचीबद्ध किया गया है।
अत इस संबंध में मुझे आपसे यह कहने का निर्देश प्राप्त हुआ है कि उक्त रिट याचिकाओं में मा० न्यायालय द्वारा पारित आदेशों को मा० न्यायालय की वेबसाईट से डाउनलोड कर मा० न्यायालय के निर्देशानुसार ससमय अग्रतर आवश्यक विधिक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।

यदि उक्त याचिकाओं में प्रति शपथ पत्र / अनुदेश दाखिल करने हेतु निदेशालय / शासन स्तर से अनुमोदन / निर्देश वांछित हो तो इससे सम्बन्धित रिट याचिका की प्रति उसका संक्षिप्त इतिहास, प्रस्तरवार आख्या तथा सुसंगत अभिलेख निदेशालय, प्रयागराज एवं इस कार्यालय तथा शासन को भी उपलब्ध कराने का कष्ट करें तथा निदेशालय / शासन से समन्वय स्थापित कर प्राप्त निर्देशों के अनुसार रिट याचिकाओं में प्रतिशपथ पत्र / अनुदेश दाखिल कराते हुए रिट याचिकाओं के अन्तिम रूप से निस्तारित होने तक प्रकरण में प्रभावी पैरवी / अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें।

इसके अतिरिक्त आपसे यह भी अपेक्षा है कि आप स्वयं अपने स्तर से भी मा० न्यायालय की वेबसाईट से प्रत्येक कार्य दिवस में सूचीबद्ध होने वाली रिट याचिकाओं की सूची प्राप्त कर उसमें पारित आदेश डाउनलोड कर मा० न्यायालय के आदेशानुपालन में उक्तवत् कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।साथ ही सुनवाई हेतु निर्धारित तिथि को अपने वाद लिपिक / पैरोकार को मा० उच्च न्यायालय में सुनवाई की तिथि को निदेशालय के विधि अधिकारी द्वितीय एवं अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता, मा० उच्च न्यायालय, इलाहाबाद खण्डपीठ लखनऊ से सम्पर्क एवं समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें।




साथ ही उन्हें यह भी निर्देश दें कि सुनवाई की तिथि को अपरान्ह 5:00 बजे अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपस्थित होकर निर्धारित प्रारूप पर प्रत्येक दशा में सूचना उपलब्ध कराने के उपरान्त ही इस कार्यालय से प्रस्थान करेंगे।