नई शिक्षा नीति से बच्चे बनेगे कुशल
मैनपुरी, शहर के सुदिती ग्लोबल एकेडमी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के 3 वर्ष पूरे होने पर बच्चों ने पीएम के लाइव संबोधन को देखा। प्रगति मैदान नई दिल्ली में दो दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया।
विद्यालय के वरिष्ठ प्रधानाचार्य डा. राम मोहन ने कहा कि नई शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक बच्चे को कुशल बनाना है। नई शिक्षा नीति में शिक्षा व प्रशिक्षण प्रक्रियाओं के सुधार पर जोर दिया गया है। शिक्षा नीति का गठन देश को 21वीं सदी की ओर ले जाने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि नए विचारों को रचनात्मक रूप में आत्मसात करने में नई पीढ़ी को सक्षम होना चाहिए, जिसके लिए नई शिक्षा नीति जरूरी है।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रशासनिक प्रधानाचार्य डा. कुसुम मोहन, प्रबंध निदेशक डा. लव मोहन, उपप्रधानाचार्य जय शंकर तिवारी, डा. ओमेश कुमार, राधारमण तिवारी, शशांक दुबे मौजूद रहे।