लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सुबह 11 बजे लोक भवन सभागार में आयोजित एक समारोह में नव चयनित 1148 पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र देंगे। इन पुलिसकर्मियों का चयन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के माध्यम से किया गया है।
बोर्ड से चयनित इन अभ्यर्थियों में 217 उप निरीक्षक (गोपनीय), 587 सहायक उप निरीक्षक (गोपनीय) और 344 सहायक पुलिस उप निरीक्षक (लेखा) तथा खेल कोटे में चयनित 299 सिपाही शामिल हैं।
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी विजय कुमार, स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार और भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष एवं डीजी रेणुका मिश्रा समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अफसर मौजूद रहेंगे।
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी विजय कुमार, स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार और भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष एवं डीजी रेणुका मिश्रा समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अफसर मौजूद रहेंगे।