संभावना: यूपी में चार दिन भारी बारिश के आसार



लखनऊ। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। इसके बाद 13 व 14 जुलाई को भी राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

बीते चौबीस घण्टों के दौरान पश्चिमी यूपी में मानसून सक्रिय रहा जबकि पूर्वी अंचल में यह सामान्य रहा। इस दरम्यान पूर्वी यूपी में कई स्थानों पर और पश्चिमी यूपी में अधिकांश स्थानों पर हल्की से लेकर सामान्य बारिश हुई। कही-कहीं भारी बारिश भी हुई।