"स्कूल चलो अभियान" के अन्तर्गत वातावरण सृजन हेतु विशेष अभियान चलाकर शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन कराये जाने का निर्देश पूर्व में ही दिया जा चुका है। स्कूल से बाहर बच्चों को विद्यालय में लाने हेतु विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों, अभिभावक संगोष्ठी एवं जागरुकता अभियान चलाया जाय। ईट भट्ठों पर मजदूरी करने वाले श्रमिकों के बच्चों, औद्योगिक क्षेत्रों, होटल एवं ढाबों पर कार्य करने वाले बच्चों, शिक्षा के प्रति उदासीन आदिवासी/ मुसहर बस्तियों में जनसम्पर्क कर बच्चों का नामांकन विद्यालयों में कराया जाय। विशेष नामांकन अभियान हेतु बच्चों की रैली निकाली जाय । अतएव आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत विशेष
अभियान चलाकर शत-प्रतिशत बच्चों को विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित करें