प्रयागराज। राजकीय शिक्षक संघ के एक गुट ने संरक्षक छाया शुक्ला व अध्यक्ष रामेश्वर पांडेय के नेतृत्व में सोमवार को लखनऊ में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद के साथ साथ वार्ता की। इसमें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई जिनके समाधान का महानिदेशक ने आश्वासन दिया।
अध्यक्ष रामेश्वर पांडेय ने बताया कि शिक्षकों के असामायिक निधन पर पाल्य को योग्य होने पर सहायक अध्यापक पद पर मृतक आश्रित नियुक्ति देने पर महानिदेशक ने सहमति दी है।