सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्रांक / बै०शि०प०/ 15053-375 / 2023-24 दिनांक 28. 06.2023 द्वारा जनपद में संचालित परिषदीय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण करते हुए विशेष भारांक के आधार पर स्थानान्तरण प्राप्त करने वाले शिक्षको के विशेष भाराक का समिति द्वारा परीक्षणोंपरान्त कार्यभार मुक्त करने का निर्देश दिया गया है, जिसके क्रम में समिति द्वारा निम्नांकित शिक्षकों को
कार्यमुक्त करने का निर्णय लिया गया है-