सीएम बाल सेवा योजना के लाभार्थी बच्चों के बनाए जाएंगे गोल्डन कार्ड


प्रतापगढ़। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्याम त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ पाने वाले बच्चों का गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। जिला कारागार, जिला अस्पताल, वन स्टाप सेन्टर एवं पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया।


आयोग के सदस्य ने जिला कारागार में महिला बैरक का निरीक्षण किया। महिलाओं से जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली गई।

शनिवार को जिले के भ्रमण पर आए श्याम त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट में पत्रकारों से कहा कि कोविड-19 के दौरान जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु हुई थी, उनके बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 178 और 01 मार्च 2020 के पश्चात जिन बच्चों के माता-पिता की किसी अन्य बीमारी की वजह से मृत्यु हो गई है उन 248 बच्चों के गोल्डन कार्ड भी बनाए जाएंगे।


बताया कि 90 मदरसे बगैर मान्यता और 160 मदरसे मान्यता प्राप्त हैं। मदिरा की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। दुकानों का निरीक्षण करने को कहा। जिन मेडिकल स्टोरों पर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है, वहां पर कैमरा लगाया जाए।