नई दिल्ली। बाजार में जारी तेजी के बीच जून में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 8,637 करोड़ का निवेश आया है। यह तीन माह का उच्च स्तर है। इसके पहले मई में 3,240 करोड़ और अप्रैल में 6,480 करोड़ का निवेश आया था। मार्च में 20,534 करोड़ का शुद्ध निवेश हुआ था।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के मुताबिक, जून में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) से इक्विटी फंड में 14,734 करोड़ निवेश हुआ। मई में 14,749 करोड़ था। एयूएम कैपिटल के मुकेश कोचर ने कहा, लगातार चौथे माह एसआईपी निवेश 14,000 करोड़ से अधिक रहा। निवेशकों ने स्मॉलकैप फंड में 5,472 करोड़ लगाया है वैल्यू फंड में 2,239 करोड़ और मिडकैप फंड में 1,749 करोड़ रुपये का निवेश आया इस दौरान कुल 11 स्कीमों से 3,228 करोड़ रुपये जुटाए गए थे।