नैक के उच्चतम ग्रेड के लिए करें तैयारी: आनंदीबेन


नैक के उच्चतम ग्रेड के लिए करें तैयारी आनंदीबेन
लखनऊ,। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के नैक मूल्यांकन के लिए तैयार प्रस्तुतीकरण की समीक्षा की। उन्होंने विश्वविद्यालय के अधिकारियों को नैक के उच्चतम ग्रेड के लिए सशक्त तरीके से तैयारी करने के निर्देश दिए।

विश्वविद्यालय पहली बार नैक ग्रेडिंग के लिए अपनी सेल्फ स्टडी रिपोर्ट (एसएसआर) दाखिल करने की तैयारी कर रहा है। राज्यपाल ने बैठक में मूल्यांकन के सभी सात मानकों पर विश्वविद्यालय की नैक कमेटी के सदस्यों से बिंदुवार तैयारियों की जानकारी ली। प्रस्तुतीकरण को और बेहतर करने की जरूरत पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस विश्वविद्यालय द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है। इस योगदान का विशेष शब्दों के साथ सशक्त वर्णन एसएसआर में दर्शाया जाए।


उन्होंने विश्वविद्यालय में ट्रांसजेंडर्स की शिक्षा, उनके आर्थिक उर्पाजन के साधनों पर शोध तथा उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के कार्यों को प्रमुखता से दर्शाने को कहा।