कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी न करने वाले शिक्षकों को नोटिस


 फर्रुखाबाद। राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी पर उपस्थिति न होने पर बीएसए ने तीन शिक्षकों को नोटिस भेजा है। तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए हैं।






राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में 10 से 20 जुलाई तक परीक्षा कराए जाने को लेकर प्रधानाचार्य के अनुरोध पर बेसिक शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। प्रधानाचार्य दयाचंद्र ने बीएसए को पत्र भेजकर उच्च प्राथमिक विद्यालय गतासी की सहायक अध्यापिका ममता गुप्ता, कंपोजिट विद्यालय गढ़िया की सहायक अध्यापिका नीलेश कुमारी और कंपोजिट विद्यालय बसेली के सहायक अध्यापक निखिल कुमार शाक्य के अनुपस्थित रहने की सूचना दी थी।





सूचना पर बीएसए गौतम प्रसाद ने तीनों शिक्षकों को नोटिस देकर तीन दिनों के अंदर अपना जवाब देने के आदेश दिए। बीएसए ने बताया कि कार्रवाई की जाएगी।