महानिदेशक से मिले शिक्षक, रखी मांग



प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश संरक्षक डॉ. हरि प्रकाश यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद से मुलाकात की।



शिक्षकों ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के कार्यालयों में सिटीजन चार्टर लागू करने, लंबित एरियर का भुगतान करने और शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा, सुरेंद्र प्रताप सिंह, मोहम्मद जावेद, देवराज सिंह, मिथिलेश कुमार मौर्य, सुधीर गुप्ता आदि शामिल रहे।