चयन वेतनमान सहित अन्य समस्याओं को लेकर बीएसए से मिले शिक्षक

 
गौरीगंज (अमेठी) । शिक्षकों के चयन वेतनमान सहित अन्य समस्याओं को लेकर सोमवार को शिक्षकों ने बीएसए संजय तिवारी से मुलाकात की। इसमें समस्याओं के निराकरण की मांग की गई।



राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ संगठन ने सोमवार को नवागंतुक बीएसए संजय तिवारी का जिला संयोजक विवेक शुक्ला तथा सहसंयोजक धीरेंद्र सिंह बघेल के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस अवसर पर संगठन प्रतिनिधियों ने विभिन्न शिक्षक समस्याओं के साथ प्रमुख रूप से चयन वेतनमान संबंधित मुद्दा उठाया, जिस पर बीएसए ने यथाशीघ्र कार्यवाही करने की बात कही।
बीएसए ने शिक्षक हितैषी कार्य के लिए संगठन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सत्येंद्र तिवारी, अश्वनी द्विवेदी, सचिन श्रीवास्तव, योगेंद्र सिंह, अनुराग यादव, अभिषेक तिवारी, जितेंद्र जायसवाल, नवनीत त्रिपाठी, अमित पांडेय आदि मौजूद रहे।