28 July 2023

पुरानी पेंशन बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना



लखनऊ। उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ ने बृहस्पतिवार को 14 मांगों को लेकर शिक्षा भवन में धरना दिया। संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र पाल ने पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस इलाज, तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान और विनियमितीकरण करने, भ्रष्टाचार को खत्म करने और सिटीजन चार्टर लागू करने की मांग की।



उन्होंने अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाया। धरने के बाद डीआईओएस को ज्ञापन भी सौंपा गया। धरने में नंद कुमार मिश्रा, इंद्रमणि अवस्थी, जेके यादव, जेआर उपाध्याय समेत कई शिक्षक शामिल हुए