कन्नौज। छिबरामऊ बीआरसी पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर फर्जी तरीके से आधार कार्ड बना लिया। उसने क्लोन तकनीक से अलग आईडी बनाकर इस करतूत को अंजाम दिया। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने इस कारिस्तानी को पकड़ लिया। मामला बीएसए तक पहुंचा।
उन्होंने जांच के बाद मामला सही पाते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर को सेवा से अवगत कराया। जांच के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कंप्यूटर ऑपरेटर को सेवा से बर्खास्त कर बीईओ को जांच सौंपी है। ब्लॉक संसाधन केंद्र छिबरामऊ के ब्लॉक संसाधन केंद्र का यह मामला अब चर्चा में है। बताया जा रहा है कि यहां उज्जवल यादव की आउटसोर्सिंग के माध्यम से कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में तैनाती है।