बेसिक शिक्षा: एनपीआरसी सहित सभी शिक्षकों का रोका वेतन

 ज्ञानपुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने शनिवार को भदोही के कंपोजिट विद्यालय सरोई का निरीक्षण किया। यहां पुस्तक वितरण न होने और बच्चों की कम उपस्थिति पर एनपीआरसी(न्याय पंचायत संसाधन केन्द्र) सहित सभी शिक्षकों का वेतन रोक दिया। हिदायत दिया कि एक सप्ताह में सुधार लाएं अन्यथा विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

तीन जुलाई से स्कूल खुलने के बाद परिषदीय स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति संग अन्य व्यवस्थाएं बेहतर करने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूलों का लगातार भ्रमण कर रहे हैं। शनिवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएन सिंह कंपोजिट विद्यालय सरोई पहुंचे। कायाकल्प के तहत कराए कार्याें का जायजा लेने के बाद मध्याह्न भोजन को देखा।




 नामांकन के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति 50 फीसदी मिली। जिसे 90 फीसदी करने का निर्देश दिया। मई-जून में ही किताबें पहुंचने के बाद भी वितरण न मिलने पर नाराजगी जताई। संबंधित एनपीआरसी का वेतन रोकते हुए तीन दिन में वितरण कराने का निर्देश दिया। स्कूल में बच्चों की उपस्थिति 70 फीसदी होने तक सभी शिक्षकों का वेतन रोकने का निर्देश दिया।