आरोप-प्रत्यारोप के कई वीडियो वायरल : पीसीएस अफसर का बयान दर्ज,अब पति से पूछताछ


प्रयागराज। बरेली में तैनात पीसीएस अफसर ज्योति मौर्या और उनके पति के बीच का विवाद चर्चा में है। आरोप-प्रत्यारोप के बीच कई वीडियो और ऑडियो वायरल हो रहे हैं। प्रयागराज की देव प्रयागम कॉलोनी झलवा में रहने वाली ज्योति मौर्या ने धूमनगंज थाने में पति आलोक मौर्या समेत अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है। इस मामले की जांच अब तेज हो गई है।


धूमनगंज थाने के विवेचक ने ज्योति और उनके पक्ष के लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं। इंस्पेक्टर अब ज्योति के पति और अन्य आरोपितों के बयान दर्ज करने की तैयारी में है। इस बीच धूमनगंज पुलिस ने ज्योति मौर्या से अन्य साक्ष्य भी मांगे हैं।