मास्टर जी की नहीं उतरी खुमारी, विद्यार्थियों ने खोला स्कूल

छुट्टियां खत्म होने के दूसरे दिन विद्यार्थी समय से पहुंचे स्कूल, कुछ अध्यापक लेटलतीफ तो कुछ छुट्टी से नहीं लौटे


 हाथरस। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद मंगलवार से परिषदीय विद्यालय खुल गए हैं, लेकिन बुधवार को दूसरे दिन भी अध्यापकों की छुट्टी की खुमारी नहीं उतरी है।


कहीं विद्यार्थियों ने स्कूलों का ताला खोला तो कहीं वह स्कूल के बाहर खड़े शिक्षक के आने का इंतजार करते रहे। कुछ अध्यापक छुट्टी से नहीं लौटे हैं। यह हाल तो तब है जब अधिकारी रोस्टर बनाकर विद्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं।

कुछ छात्रों ने खुद खोला ताला, कुछ स्कूल के बाहर करते रहे शिक्षकों के पहुंचने का इंतजार

स्कूलों में शिक्षक- शिक्षिकाओं के देरी से पहुंचने का मामला हमारे संज्ञान में नहीं आया है। अगर ऐसा कोई मामला संज्ञान में आता है तो कार्रवाई की जाएगी। सभी विद्यालयों के चैकिंग के लिए रोस्टर लगाया गया है। सभी अधिकारियों को नामित कर दिया गया है