समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ध्यान दें, तथा तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें


*समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ध्यान दें, तथा तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें:-*


     अंतर्जनपदीय शिक्षक स्थानांतरण में शिक्षकों के रिलीविंग के नाम पर शोषण की शिकायतें आ रही हैं, यथा नो ड्यूज सर्टिफिकेट, अभिलेखों के नाम पर वसूली इत्यादि। मेरे द्वारा अभी जितने भी 16614 शिक्षक रिलीव हो रहे है उन सभी का विद्या समीक्षा केंद्र द्वारा फीडबैक लिया जायेगा। तत्पश्चात कार्यालय के किसी पटल या जनपद के किसी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा शोषण की शिकायत प्राप्त हुई तो कड़ी कार्यवाही हेतु बाध्य होना पड़ेगा।
      अतः शासनादेश में दी गई व्यवस्था अनुसार ही आप सत्यापन करवाइए और किसी स्तर पर अगर आपके कर्मचारियों ने वसूली करने की जुर्रत की तो ऐसी कार्यवाही करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा जो विभाग के लिए नजीर का पत्थर साबित होगा। 

       *अतः शत प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करें अन्यथा उच्च स्तर की कार्यवाही हेतु तैयार रहें, उक्त का आज गहनता से परीक्षण करते हुए शिक्षकों को पारदर्शी व्यवस्था से रिलीविंग एवं जॉइनिंग सुनिश्चित करें।*

*महानिदेशक*
*स्कूल शिक्षा*