तदर्थ शिक्षकों ने उपवास कर मांगा वेतन



लखनऊ। माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति के नेतृत्व में तदर्थ शिक्षकों ने एक साल से बकाया वेतन के भुगतान के लिए बुधवार को उपवास किया। शिक्षक पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के शिविर कार्यालय पर 16 दिन से धरना व याचना कार्यक्रम जारी है।




संयोजक राजमणि सिंह, राजेश कुमार पांडे, सुशील कुमार शुक्ला, राकेश पांडे, आसाराम वर्मा, विनय पांडे समेत कई शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी उपवास में पहुंचे।