परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की कम उपस्थिति पर बीएसए नाराज

 
रानी की सराय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समीर कुमार ने बुधवार को शिक्षा क्षेत्र के कई परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों कम उपस्थिति पर वह नाराज हुए। अभिभावकों से मिलकर बच्चों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। इंग्लिश मीडियम विद्यालय के निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक उपस्थित मिले।



लेकिन बच्चों की उपस्थिति कम मिलने पर उन्होंने प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों से कहा कि वह अभिभावकों से व्यक्तिगत रूप से मिले और बच्चों को आने के लिए प्रेरित करें। इसके बाद वह पूर्व जूनियर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। यहां भी बच्चों की उपस्थिति कम मिली।

प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति तय करें। एमडीएम में शुद्धता बरतने की बात कही। वह बच्चों से मिले और पठन- पाठन के बारे में जानकारी ली।



इसके बाद वह कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पहुंचे। वहां प्रधानाध्यापक को सख्त निर्देश दिया कि अगली बार विद्यालय के निरीक्षण में किसी भी प्रकार की खामियां नहीं मिलनी चाहिए, खामियां मिली तो कार्रवाई की जाएगी।