सेवानिवृत्ति के समय सभी भुगतान हों


लखनऊ। उत्तर प्रदेशीय चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ ने राज्य कर के आला अफसरों को पत्र भेज सेवानिवृत्त होने के समय ही कर्मचारियों के हर प्रकार के देयकों के भुगतान किए जाने की मांग की।



प्रदेश महामंत्री सुरेश सिंह यादव ने कहा कि जीएसटी यानी राज्य कर विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने के बाद भी उनके सभी प्रकार के देयकों का भुगतान तुरंत नहीं किया जा रहा है। कई मामलों में रिटायरमेंट के बाद भी कर्मचारी दौड़ लगा रहे हैं। संघ ने इसके लिए उच्च स्तर पर पत्राचार किया। अपर आयुक्त राज्य कर की ओर से एक पत्र सभी जोनल अपर आयुक्तों को भेजा गया है।