आज मोहर्रम पर खुलेंगे बेसिक स्कूल, पीएम का भाषण सुनेंगे


लखनऊ। शनिवार को पूर्व से मुहर्रम की छुट्टी घोषित है। लेकिन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ पर 29-30 जुलाई को दिल्ली में अखिल भारतीय शिक्षा समागम के मद्देनजर बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों का अवकाश स्थगित कर दिया गया है। समागम का उद्घाटन 29 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। स्कूलों में इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के निर्देश दिए गए हैं।


महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी बीएसए को निर्देश दिया है कि 29 जुलाई को सभी विद्यालय पूर्व की तरह खोले जाएंगे। साथ ही प्रधानमंत्री की ओर से अखिल भारतीय शिक्षा समागम के उद्घाटन कार्यक्रम का विद्यालयों में सजीव प्रसारण किया जाए।



 इसके साथ ही उद्घाटन सत्र में विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम राज्य स्तर पर एकत्रित करके शाम तक शिक्षा मंत्रालय को भी भेजना है।