राज्य कर्मचारी शुरू करेंगे प्रदेशव्यापी आंदोलन



लखनऊ। प्रदेश के कार्मिकों और शिक्षकों के प्रमुख संगठन संयुक्त संघर्ष संचालन समिति राज्य कर्मियों की मांगों पर आगामी 15 अगस्त के बाद प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करने की घोषणा रविवार को की।


बैठक अजय सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें ओपीएस, भत्तों की बहाली, निजीकरण पर रोक, प्रदेश के प्राथमिक परिषदीय शिक्षकों एवं शिक्षड़ेत्तर कर्मियों को राज्य कर्मचारियों की भांति सुविधा देने की मांगों पर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।