कार्य मुक्त करने के लिए महिला शिक्षिकाओं ने किया धरना-प्रदर्शन


लखनऊ। प्रदेश में बेसिक के विद्यालयों में हाल में हुई तबादला प्रक्रिया में 69000 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को कार्य मुक्त किए जाने से रोक दिया गया है। इसका कारण 69000 भर्ती को लेकर चल रही न्यायालय में सुनवाई बताया गया है।






कार्य मुक्त करने से रोके जाने से नाराज काफी संख्या में महिला शिक्षिकाओं ने सोमवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन कर खुद को कार्यमुक्त करने की मांग उठाई।


निदेशालय में एकत्र विभिन्न जिलों से आई महिला शिक्षकों ने कहा कि लंबे समय बाद उन्हें अपने गृह जनपद में तबादला मिला। है। जब ज्वॉइनिंग का समय आया तो विभाग ने उनको कार्य मुक्त किए जाने पर रोक लगा दी है।उन्होंने कहा कि न्यायालय में मामला कई बार सालों तक चलता है। ऐसे में सिर्फ इस आधार पर उनको तबादले का लाभ न देने का और कार्यमुक्त न करने का निर्णय ठीक नहीं है।