प्रयागराज। गर्मी की छुट्टियों के बाद यूपी बोर्ड से संबद्ध जिले के एक हजार से अधिक राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन स्कूलों में शनिवार से रौनक लौट आई। लंबे अंतराल के बाद दोस्तों से मिलने पर बच्चे भी खिलखिला उठे। हालांकि खराब मौसम और शनिवार होने के कारण पहले दिन उपस्थिति कम रही।
राजकीय इंटर कॉलेज में पहली पाली में लगभग 1200 में से 450 के आसपास बच्चे पहुंचे। दूसरी पाली में तकीबन 2000 बच्चों में से लगभग 900 उपस्थित रहे। इसी प्रकार एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में 800 से अधिक बच्चों में से 100 से भी कम मौजूद रहे। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कटरा में बैंड के साथ प्रार्थना कराई गई और उसके बाद विधिवत पढ़ाई-लिखाई शुरू हुई।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद के निर्देश पर एक से 31 जुलाई तक अभियान चलाकर माध्यमिक स्कूलों में दाखिला करवाया जाएगा।